जागरूकता पैदा करने के लिए, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश
मोतिहारी। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अहर्ता पात्र अभ्यर्थियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने चाणक्य परिसर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से अपने सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश कर रहा है, जो एक स्वतंत्र, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण एजेंसी है। यह देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण संस्थानों के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-22) को अपनाने से प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणात्मक अंतर आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह परीक्षा काठमांडू, नेपाल सहित देश के बाहर 12 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिससे विश्वविद्यालय में वैश्विक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगी।
कुलपति को यह बताते हुए खुशी हुई कि एमजीसीयूबी विश्वविद्यालय के सभी संकाय और विद्वान अकादमिक उत्कृष्टता के लिए समर्पित हैं, जिसमें छात्रों ने यूजीसी-नेट जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को पास करके विश्वविद्यालय की लगातार सराहना की है और प्रसिद्ध फेलोशिप भी प्राप्त की है। विभिन्न विभागों के छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों और कंपनियों में नौकरी मिली है। बी.टेक और प्रबंधन विभाग का प्लेसमेंट तो शत-प्रतिशत रहा है।
अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक, एमजीसीयू, प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने एमजीसीयू में उपलब्ध स्नातक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बी.कॉम, बी.टेक और बी.जे.एम.सी. पाठ्यक्रम स्नातक के अंतर्गत है जिसमें प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होना है। उन्होंने आगे कहा कि बी.लिब (पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक) में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को पीजी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के समय का इंतजार करना होगा, क्योंकि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम मानदंड स्नातक है।
जो छात्र महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे या तो विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट यानी mgcub.ac.in पर जा सकते हैं और प्रवेश टैब में महत्वपूर्ण लिंक का पालन कर सकते हैं या वे सीधे cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं। एमजीसीयू में यूजी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। यूजी पाठ्यक्रमों के लिए CUET 2022 पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 मई, 2022 है।
ओएसडी (प्रशासन) प्रो. राजीव कुमार, परिसर निदेशक, चाणक्य परिसर, प्रो. अर्तत्रणा पाल, उप रजिस्ट्रार श्री सच्चिदानंद सिंह, जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के सदस्य एवं मीडिया अध्ययन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र आदि भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment