केविवि में गाँधी जयंती एवं छठे स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा भव्य आयोजन

गाँधी जयंती और स्थापना दिवस के दिन प्रार्थना सभा, चलचित्र प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन 
30 सितम्बर को दीनदयाल परिसर में निबंध प्रतियोगिता और गाँधी भवन में आशु वक्तृता प्रतियोगिता आयोजित

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में गांधी जयंती एवं विवि के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश के संरक्षण में आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एक समिति गठित की गई है जिसके चेयरमैन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बिमलेश कुमार सिंह और सदस्य सचिव डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र हैं।  
कार्यक्रमों का शुभारम्भ 30 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से दीनदयाल परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता से होगा। निबंध प्रतियोगिता का विषय 'चंपारण सत्याग्रह का अखिल भारतीय प्रभाव' हैं। जिसका संयोजन प्रबंध अध्ययन विभाग की डॉ. सपना सुगंधा एवं मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र करेंगे। अपराह्न 02 बजे से आशु वक्तृता प्रतियोगिता (ऑन द स्पॉट स्पीच कंपटीशन) का आयोजन गाँधी भवन में होगा, जिसके संयोजक संस्कृत विभाग के सह आचार्य डॉ. श्याम कुमार झा और शैक्षिक अध्ययन विभाग की डॉ. रश्मि श्रीवास्तव है।
कार्यक्रमों की अगली कड़ी में 01 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चाणक्य परिसर में कंप्यूटर साइंस के सहायक आचार्य विपिन कुमार के संयोजन में होगा। उसी दिन स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन अपराह्न 03.00 बजे से गाँधी भवन में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के संयोजन में सम्पन्न होगा। 

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर 02 अक्टूबर,2022 को विवि के बुद्ध परिसर में प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक प्रार्थना सभा एवं चाणक्य परिसर में अपराह्न 03 बजे से चलचित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसके संयोजक क्रमशः डॉ. श्याम कुमार झा और डॉ. विपिन कुमार हैं।

विश्वविद्यालय के इस छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर 03 अक्टूबर को वृहस्पति सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य, संगीत, नाटक और मंचासीन अतिथियों का संबोधन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम है। जिसके संयोजक डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव रहेंगे। कार्यक्रम बुद्ध परिसर में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक संचालित होगा। 'लाइफ इन कैंपस' कार्यक्रम के तहत एक भित्ति निर्माण किया जायेगा जहाँ विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन एवं अध्यापन की यादगार पल को फोटोग्राफ के माध्यम से प्रदर्शित करने की व्यवस्था होगी। इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों का प्रतिनिधित्व किया जा सकता है।
             विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि उनके विचारों एवं सिद्धान्तों को आज की पीढ़ी के बीच विस्तार दिया जाएं। जिसको ध्यान में रखकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए ओएसडी एडमिन डॉ. सच्चिदानंद सिंह, आयोजन समिति, विवि के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में संलग्न हैं।
     गांधी जयंती एवं विवि के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन समिति बनी है जिसके, चेयरमैन डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ सपना सुगंधा, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. स्वेता, डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. मधु पटेल और सदस्य सचिव डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल