मगांकेविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस
-छात्रों ने बताए मन के भाव:
मुझे बनाने में स्वयं को मिटा देने वाले गुरु तुम हो - छात्रा पल्लवी ।
मोतिहारी, 05 सितंबर 2022 ।
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ. झा ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर हम सभी को उनके कर्मों व पदचिन्हों पर चलना चाहिए । अपने पत्रकारीय जीवन में छात्रों को सकरात्मकता के साथ आगे बढ़कर चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना चाहिए । विभाग के सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए अपनी बात रखी ।
विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन की शुरुवात कबीर की पंक्ति "गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय" से की । कहा कि गुरु शिष्य की जोड़ी सिर्फ अकादमिक शिक्षा से ही संबंधित नहीं होती है बल्कि यह रिश्ता विद्यार्थियों के वर्ग में पहुँचने से ही ही शुरू हो जाता है, जिससे सम्पूर्ण जीवन की सीख भी मिलती है । डॉ मिश्र ने अपने सम्बोधन में छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर्मठ व कर्मशील यात्रा के बारे में बात कही ।
वहीं सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने विद्यार्थियों एवं शिक्षक के बीच की आपसी सामंजस्य पर बल देते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा होता है और गुरु को सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब उनके छात्र सफल हो जाएं । डॉ. घोड़के ने आनेवाले समय समाज एवं विश्वविद्यालय की ख्याति हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों से केक कटवाया। इसके साथ -साथ कविता आदि की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में एक तरफ जहां बी.जे.एम.सी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र आर्यन संग रवि, अभिषेक और रविशंकर ने गुरुजनों को पोर्ट्रेट पेंटिंग देकर अपना भाव व्यक्त किया वहीं दूसरी ओर छात्रा पल्लवी ने स्वरचित कविता पंक्ति " मेरी आगाज तुम हो और मुझे मुझसे रूबरू करवाने वाले पात्र भी तुम हो, मुझे बनाने में स्वयं को मिटा देने वाले गुरु भी तुम हो " कहकर शिक्षकों का मान बढ़ाया। साथ ही अन्य सभी छात्रों ने गुरुजनों को कई उपहार दिए। कार्यक्रम का दायित्व अभिषक कुमार ने निभाया ।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन छात्रा रश्मि ने विभाग के सभी शिक्षकों, छात्रों एवं मंच संचालक विकास कुमार को देकर किया ।
मौके पर अध्ययन विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment