डिजिटल पत्रकारिता पर केविवि में एक दिवसीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

मोतिहारी। मीडिया अध्ययन विभाग महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 5 फरवरी को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । "डिजिटल पत्रकारिता : संभावनाएं एवं चुनौतियां" विषयक इस संगोष्ठी की मुख्य वक्ता आईआईएमसी नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रचना शर्मा होंगी। 

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव होंगे। जबकि संगोष्ठी की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा करेंगे । 

संगोष्ठी के बारे में बताते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. साकेत रमण ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों में डिजिटल मीडिया को लेकर समझ विकसित होगी साथ ही उन्हें करियर संबंधी जानकारियां भी प्राप्त होंगी । आयोजन समिति में सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कु. मिश्र एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के शामिल हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल